सभी प्रमुख पुराने दलों के बीच शीर्ष स्तरों पर है आपसी तालमेल
दिवा ब्यूरो ,नई दिल्ली। आखिर वहीं हुआ जिसका अंदेशा पहले से ही था। बनारस में कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार ऐलान कर दिया। इस घोषणा में ऐसी कोई हैरान होने वाली बात नहीं थी , जिसका ढिंढोरा कांग्रेस लगातार एक महीने से पिट रही थी। यह तो वही हाल हुआ कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। दरअसल चुहिया की सच्चाई की कहानी कुछ और ही है। बनारस ही नहीं पूरे यूपी में सभी प्रमुख दलों के बीच आपसी सहमति इस कदर बनी है कि तुमको हम न हराएंगे, तुम हमको न हराओ। यानी न तुम हारे न हम जीते। हां अगर अपवाद है तो राजनीति में नई आयी पार्टी “ आप ” जिसने अपने विपक्षियों के खिलाफ अपने दिग्गज उम्मीदवारों को उतारा है।
No comments:
Post a Comment