providing link of my latest analysis published in news postal www.delhivaarta.com
please visit.
आप के कुमार विश्वास के बाद अब भाजपा उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी राहुल के मुकाबले
नई दिल्ली
कांग्रेस प्रथम परिवार के लिए हमेशा से सुरक्षित गढ़ के रूप में देखा जाने वाला संसदीय क्षेत्र अमेठी कहीं 2014 के चुनावों में गले की फांस न बन जाए। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2004 और उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनावों में वहां अपनी जीत का परचम अच्छे अंतर से दर्ज कराया था। कांग्रेस के तमाम प्रवक्ता इस बार भी वहां के वोटरों से इसी तरह की जीत की उम्मीद राहुल गांधी के लिए कर रहे हैं। परंतु वहां की जमीनी हकीकत और दिल्ली से देखी जाने वाली तस्वीर में काफी अंतर है।
पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपना एक कद्दावर नेता उनके खिलाफ अमेठी में भेज दिया है जो 150 किलोमीटर क्षेत्र में फैले चुनावी क्षेत्र में पिछले चार महीने से डेरा डाले हुए है। अबकी बार दिल्ली में सत्ता में पहुंच का दावा करने वाली भाजपा ने भी अपना टीवी का एक लोकप्रिय सास बहु वाला चेहरा मैदान में उतार दिया है। गुजरात से राज्य सभा सांसद स्मति ईरानी हालांकि इससे पूर्व भी दिल्ली में कांग्रेसी दिग्गज कपिल सिब्बल के सामने हाथ अजमा चुकी हैं पर तब वो राजनीति में नई-नई आयीं थी और अब वो राजनीति की एक मंजी खिलाड़ी बन गई हैं। एक अच्छी प्रवक्ता के रूप में वो टीवी चैनलो में पार्टी की ओर से राजनीति के मंजे विरोधियों से टक्कर लेती हैं। सबसे महत्वपूर्ण अपनी बात या पार्टी का पक्ष रखने में वो कंजूसी नहीं करतीं।
to read further visit to link given below
http://www.delhivaarta.com/?p=716
No comments:
Post a Comment